रायबरेली : अपनी ओर सांड आता देख घर के बाहर खेल्र रहे मासूम भागे कुएं में गिरे, एक की मौत

28 DEC 2019
193  
0

रायबरेली. रायबरेली जनपद के महराजगंज कोतवाली के कुसुढ़ी सागर गांव में घर के बाहर खेल रहें 2 मासूम भाई सांड से जान बचाने के चक्कर कुएं में गिर पड़े. ये घटना तब हुई जब दोनों मासूम अपने घर के बाहर खेल रहे थे. उन्होंने अपनी तरफ आता हुआ सांड देखकर दोनों भागे और कुएं में जा गिरे. जिसकी  जानकारी पाकर गांव में कोहराम मच गया. जिसके बाद गांव के एक युवक ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर दोनों मासूमों को निकाला तब तक उनमें से एक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उनके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

कुसुढ़ी सागर गांव के रहने वाले राम नवल के  बेटे ऋतिक 6 साल  और नितिन 3 साल अपने घर के बाहर खेल रहे थे. अपनी ओर सांड आता देख दोनों घबराकर भागने लगे. जिसके बाद दोनों कुएं में गिर गए. कुएं में गिरने से आयी आवाज सुनकर मौके पर तमाम ग्रामीण इकठ्ठा हुए और बचाव कार्य में जुट गए और दोनों को कुएं से बाहर निकाला जिसमें से एक बच्चे नितिन की मौत हो गयी. जबकि दूसरे बच्चे ऋतिक की हालत संतोषजनक है. मृतक बच्चे नितिन का अंतिम संस्कार उसके परिजनों ने कर दिया है. 


leave a comment