कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के एक युवक को पंजाब कांग्रेस की महिला सांसद को सोशल मीडिया पर अश्लील बातें करने और अश्लील वीडियो भेजना भारी पड़ गया. अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने कासगंज जनपद से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पंजाब पुलिस आरोपी युवक को लेकर पंजाब चली गयी है.
अश्लील वीडियो भेजे और भद्दे-भद्दे मैसेज भी किये
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पंजाब के मिढोर महोली के एसएस नगर निवासी कांग्रेस पार्टी की महिला सांसद को एक महीने से वाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजे और भद्दे-भद्दे मैसेज किये. महिला सांसद ने मिढोर महोली कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज़ कराई थी. सर्विलांस से मिली जानकारी के बाद पता चला कि मैसेज और वीडियो भेजने वाला कासगंज शहर के अशोक नगर का रहने वाला नोइल गुटन है. जिसके बाद से पुलिस को आरोपी नोइल गुटन की बीते एक माह से तलाश रही थी.
आरोपी को घर से दबोचा
पंजाब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए के कासगंज में 24 घंटे पहले पहले ही पहुँच गयी थी. लेकिन किसी को भी इसकी जानकारी न हुई. इस दौरान पंजाब पुलिस आरोपी को तलाश करती रही और उसके आने-जाने तक की जानकारी जुटाती रही. इसके बाद मंगलवार की शाम को पंजाब पुलिस ने आरोपी नोइल गुटन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह ने बताया कि इसकी विवेचना एएसपी सिटी पंजाब की अगुवाई में की जा रही थी. पंजाब पुलिस ने सर्विलांस के जरिये कासगंज के अशोक नगर मोहल्ले से नोइल गुटन नाम के युवक को गिरफ्तार कर पंजाब लिए रवाना हो गयी हैं.