प्रियंका बोलीं, नोएडा हत्याकांड सरकार की नाकामी, पीड़ित परिवार को तत्काल मिले न्याय

12 JAN 2020
177  
0

नोएडा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  ने रविवार को ट्वीट कर नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में परिवार को दिलाने की मांग करते हुए सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ने गौरव चंदेल के बेटे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल जी की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है. नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी?' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'गौरव चंदेल जी के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए.

वीडियों किया शेयर 

घटना के बाद नोएडा पुलिस हत्यारों को अभी तक खोज नहीं पाई है. जिससे लोग काफी गुस्से में हैं. दूसरी तरफ गौरव चंदेल के बेटे ने पिता के लिए न्याय की मांग करते हुए एक वीडियो शेयर करके लोगों से पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है. यह पद यात्रा पुलिस पर दबाव बनाने और सीएम योगी से क्षेत्र की  सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर गौरव चंदेल का परिवार एक मूर्ति चौक से पैदल यात्रा निकालेगा.

6 जनवरी को हुई थी हत्या 

बता दें कि, गौरव चंदेल 6 जनवरी को गुरुग्राम से अपनी कार से घर लौट रहे थे. नोएडा के हिंडन नदी के निकट परथला चौक पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी कार लैपटॉप समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए. वहीं, चंदेल के परिजनों ने मामले में पुलिस की लापरवाही बरतने को लेकर शिकायत की यही है. पुलिस की कथित लापरवाही सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए बिसरख थान इंचार्ज निरीक्षक मनोज पाठक समेत छह पुलिसकर्मियों को तत्काल ससपेंड कर दिया गया.


leave a comment