वाराणसी में बीएचयू वीसी के विरोध में चस्पा किये पोस्टर, हिंदी विरोधी बता माँगा इस्तीफ़ा

17 JAN 2020
257  
0


वाराणसी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से विरोध का एक अनोखा मामला सामने आया है. कुछ दिनों पहले बीएचयू के हिस्ट्री डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन प्रक्रिया चल रही थी जिसमें साक्षात्कार के दौरान अंग्रेजी में बात न कर पाने के चलते एक उम्मीदवार को कुलपति ने बाहर कर दिया था. इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने वाराणसी के अलग- अलग स्थानों पर कुलपति को हिंदी विरोधी बताने वाले पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. 

बता दें कि शहर के ज्यादातर हिस्सों में कुलपति के विरोध में उनको हिंदी विरोधी बताकर इस्तीफे की मांग करते हुए पोस्टर बीएचयू सिंह द्वार के सामने लंका चौराहे से लेकर भगवानपुर, मंडुवाडीह, सामनेघाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, रविंद्रपुरी आदि जगहों पर पोस्टर(होर्डिंग्स) लगाए गए हैं. चस्पा पोस्टरों(होर्डिंग्स) में कुलपति के एक हाथ एक अंग्रेजी माध्यम के छात्र को पकडे हुए दर्शाया गया है तो वहीं उनके दूसरे हाथ में इंग्लिश ओनली लिखा है. इसके अलावा कुलपति के पैरों के पास एक हिंदी माध्यम के छात्र का दर्शाया गया है. और शहर के विभिन्न इलाकों में चस्पा पोस्टरों(होर्डिंग्स) में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से बीएचयू शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया मामले की जांच करने की मांग भी की गई है


leave a comment