मेरठ हिंसा के मृतकों के परिजनों को दी जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, करना होगा ये काम

17 JAN 2020
179  
0

मेरठ. यूपी के जनपद मेरठ में बीते माह 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा के आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि जिन लोगों ने भी हिंसा के आरोपियों को किसी भी प्रकार से संरक्षण दिया है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि पुलिस की गोली से किसी भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई है. 

2 को गिरफ्तार कर भ्रेजा जेल 

एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक फार्म भरवाकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि दंगे भड़काने जिनकी भूमिका नहीं थी उन्हें छोड़ दिया गया है. 20 दिसंबर को मेरठ में हुए दंगे में शामिल आरोपी अनीस खलीफा और अनस को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. इन आरोपियों के पास से बरामद हथियार पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. 

16 को रिहा किया गया 

एसएसपी ने कहा कि 16 लोगों को रिहा किया गया है. जिन लोगों की दंगे के दौरान मौत हुई थी. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिजनों को एक प्रक्रिया के तहत दी जाएगी .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. फार्म भरवाकर के 15 दिनों के अंदर दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को रिपोर्ट दे दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने दंगे के फरार आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
 


leave a comment