आगरा : पति की शिकायत पर पुलिस ले गयी थाने, जमानत लेने थाने पहुंची प्रेमिका

24 JAN 2020
238  
0

आगरा. यूपी के जनपद आगरा के थाना क्षेत्र एत्माद्दौला से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर 22 साल के प्रेमी को 60 साल की महिला प्रेमी उसको छुड़ाने थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि वह उसकी प्रेमिका है. युवक की पत्नी ने ही अपने पति पर मारपीट का मामला दर्ज़ कराया था. उसने आरोप लगाया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और घर न आकर प्रेमिका के साथ रहता है. 

बता दें कि, आरोपी युवक पर उसकी पत्नी ने कहा कि एक महिला ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है. मेरा पति घर न आकर उसके घर में रहता है और उसकी प्रेमिका ने उसको अपने झांसे में फंसाकर अपने वश में में कर लिया है. उसके भड़काने के बाद से ही वह मेरे साथ मारपीट करता था. महिला ने आगे कहा कि उसकी हरकतों से आजिज़ होकर पुलिस में शिकायत दर्ज़ है. जैसे ही उसकी 60 साल की प्रेमिका को पता चला कि उसका प्रेमी थाने में हैं तो तुरंत थाने पहुंचकर और उसने जमानत लेने के हामी भी भर दी है.

आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति की प्रेमिका की उम्र लगभग 60 साल की है और उसके 7 बच्चे और 5 नाती हैं. इसके बाद पुलिस ने उस युवक समझा-बुझाकर छोड़ दिया है. इसके साथ ही उसको पुलिस ने ये हिदायत भी दी यदि दोबारा इस तरह की हरकत की तो उसे अगली बार जेल भेज दिया जायेगा. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष उदयवीर मालिक ने जानकारी देते हुए कहा कि एक बार युवक के पिता ने भी उसको उसकी प्रेमिका के पास जाने से मना किया था तो उसने अपने पिता से उसने झगड़ा कर लिया था. और उनको भी  मारापीटा था. हालांकि युवक का धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया गया है.


leave a comment