विवादित टिपण्णी मामले में शरजील पर पुलिस ने कसा शिकंजा, छोटे भाई को लिया हिरासत में

28 JAN 2020
415  
0

जहानाबाद. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम की विवादस्पद टिपण्णी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई  तेज़ कर दी है. पुलिस ने शरजील इमाम के घर पर छापा मारते हुए उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक अन्य को भी हिरासत में लिया है. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम एक वीडियों वायरल हुआ था जिसमें वह भारत देश के खिलाफ भड़काऊ बात कह रहा था. इसमें उसने कहा था कि असम को भारत से अलग हो जाना चाहिए तभी वो लोग हमारी बात सुनेंगे. इस वीडियों के सामने आने के बाद उसको पकड़ने के पुलिस लगातार खोजबीन में लगी हुई है.

मां बोली बेटे को फंसाया जा रहा है 


बता दें कि शरजील इमाम जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र में रहता है. कहा ये जा रहा है शरजील दिल्ली के शाहीनबाग में चल रहें नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मास्टरमाइंड भी हो सकता है. उधर शरजील की माँ ने पुलिस पर उसके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग मेरे बेटे के बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश कर रहें हैं. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम की शरजील की मां अफशां रहीम बयान में कहा  कि मेरे बेटे को उस बयान के लिए जबरदस्ती प्रताड़ित किया जा रहा है.इसके अलावा उन्होंने परिजनों को पास के द्वारा परेशान करने का आरोप भी लगाया. उधर जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हमसे इस मामले में मदद मांगी है.

गौरतलब है कि शरजील इमाम का ये विवादित टिप्पणी वाला वीडियों सामने आया है. असम और इंडिया को लेकर  की गई शरजील की टिपण्णी पर असम और उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज़ किया गया है. अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुल्हारी ने बताया कि शरजील के विरुद्ध आईपीसी की धारा 124ए, 153ए, 153बी और 505 (2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने शरजील की विवादस्पद टिपण्णी मामले में उसके छोटे भाई को गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.


leave a comment