बहराइच. यूपी के बहराइच जिलें में बारातियों से भरी इनोवा की भिड़ंत एक बेकाबू ट्रक से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा कार के परखचे उड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नानपारा जा रहे थे. इसी दौरान उनकी इनोवा कार सामने से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गयी. जिसमें इनोवा सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज़ बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
दुर्घटना की सूचना पाते ही मौके पर नानपारा कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. और बचाव कार्य में जुट गयी और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भरी कराया. वहीँ लोगों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में हाहाकार मच गया और शादी बारात की खुशियां चंद लम्हों में मातम में तब्दील हो गयीं.
ये लोग हुए हादसे का शिकार
इनोवा में बैठे सुरेश, आशीष, वीरेंद्र, धर्मेंद्र, अरमान और रामबाबू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन अन्य निरंकार, संजय और अजय इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है.