50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यपालक अधिकारी गिरफ्तार

14 NOV 2019
41  
0

पश्चिमी चंपारण. नगर परिषद के कार्यपालक सुधीर कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. सुधीर कुमार ने टेंडर देने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

 

 जानकारी के अनुसार नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी सुधीर कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.  पुरानी बाजार स्थित किराये के मकान में 50 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने छापेमारी कर सुधीर कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुगौली के उमेश कुमार ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. सुधीर कुमार ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव के टेंडर आवंटन में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के आधार पर मामला सत्य पाने पर गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर नरकटियागंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही मौके से 50 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं, जो 500 और 2000 के नोट हैं. बता दें कि सुधीर कुमार पटना के रहनेवाले हैं.


leave a comment