पताही :आकाशीय बिजली गिरने युवक की मौत,खेत में काम कर रहा था युवक

26 JUN 2020
132  
0

मोतिहारी :पताही प्रखंड के देवापुर पंचायत के  महमदपुर वार्ड नं0 दो के जकाउल्लाह के 25 वर्षीय पुत्र शाहबाज़ अकरम की आज आकाशिय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मृतक दो बच्चों का पिता था, जिसमें एक लड़का और एक लड़की है।आज सुबह से पूर्वी-चंपारण के तमाम इलाके में रुक-रुक कर गरज़ के साथ बारिश हो रही है। इस समय खेती-बाड़ी का टाइम भी है। शाहबाज़ भी सुबह कुदाल लेकर अपने गांव के पूर्वी छोर पर लाल बकैया नदी के किनारे खेतों में काम करने गया था। अचानक बारिश तेज़ आ गई और वह छुपने के लिए एक पेड़ के नीचे चला गया, जहां यह घटना घटित हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।


leave a comment