सिवान:बड़हरिया प्रखंड में श्री विधी तकनीकी से धान की रोपनी शुरू हो गया है । श्री विधि तकनीकी से धान की रोपनी की होने से कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा । बडहरिया प्रखड के औराई सोहावनहाता गाव के बैजनाथ यादव के खेत मे सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिह व किसान सलाहकार के देखरेख मे श्रीविधि तकनिक से धान की रोपाई का जाच प्रखड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ला द्रारा किया गया। प्रखड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह तकनिक से किसानो का उत्पादन अधिक होता है।तथा बीज भी कम लगते है।इस विधि मे रोपाई 10 इच पौधो से पौधो कि दूरी व 10 इच कतार से कतार कि दूरी बनाकर रस्सी के द्रारा किया जाता है।इसमे कोनोविडर के द्रारा खरपतवार का नियन्त्रण आसानी से किया जा सकता है।इसके साथ ही कई पैक्स का भी निरीक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया।पैक्स में गेहूं खरीद की जांच की गई।