उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप केस में भारतीय जनता पार्टी से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. जस्टिस ने पीड़िता को नाबालिग मानते हुए कुलदीप सिंह को दोषी पाया है. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर से बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘उन्नाव मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को रेप का दोषी पाया गया. इसी विधायक को बचाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपनी पूरी मशीनरी लगा दी थी. आज उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं का नैतिक कर्तव्य तो बनता है कि वे पीड़िता और उसके साथ हुए व्यवहार की सामूहिक जिम्मेदारी लें. बता दें कि, सेंगर को तीस हज़ारी कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. जिनकी सजा पर 19 दिसंबर बहस होनी थी पर आरोपित विधायक के वकील ने कहा की सजा पर बहस 17 दिसंबर को हो जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
शशि सिंह को मिला संदेह का लाभ
दिल्ली की हजारी कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर को धारा120बी (आपराधिक साजिश), 363 (अपहरण), 366 (शादी के लिए मजबूर करने के लिए एक महिला का अपहरण या उत्पीड़न), 376 (बलात्कार और अन्य संबंधित धाराओं) और POCSO के तहत दोषी करार दिया है. जबकि आरोपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह को संदेह संदेह के घेरे में रखा. शशि खिलाफ खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के चलते उसे संदेह का लाभ हुए कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है.
रोज हो रही थी मामले की सुनवाई
बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप यह है कि उसने 2017 में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके उसके साथ रेप किया था.सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित हुए केस में जज ने पांच अगस्त से रोजाना सुनवाई की थी. बीजेपी ने उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप के रेप के मामले के तूल पकड़ने से हो रही अपनी आलोचना से बचने के लिए आरोपी विधायक सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.