बहराइच. भारत के उत्तर में स्थित नेपाल देश की कोहलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण बहादुर खड़का जनपद बहराइच के होटल में मृत मिले. सीओ त्रयंबक नाथ दूबे ने कहा कि बुधवार को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शंकर होटल के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने के होटल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मामले की वीडियोग्राफी करवाकर कमरे का दरवाज़ा खुलवाया. दरवाज़ा खुलते ही मौके पर मौजूद लोग कमरे में मृत पड़े कृष्ण बहादुर खड़का को देखकर सन्न रह गए.
बिना बताये घर से निकले थे
सीओ त्रयंबक नाथ दूबे ने बताया कि पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है. सूचना पाकर उनके पुत्र गजेन्द्र, नरपति और दीपक नेपाल के सांसद महेश्वर जंग गहतराज के साथ बहराइच पहुंचे चुकें हैं. घटना के बारे में कृष्ण बहादुर खड़का के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे 13 जनवरी को बगैर कुछ बताये घर से निकले थे. फिलहाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.