एक सप्ताह के अंदर प्रखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दूसरी मौत!
मोतिहारी:- पूर्वीचंपारण:पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में गुरुवार की सुबह हुई बरसात में एक महिला के ऊपर आकाशीय बिजली घटनास्थल मौके पर ही उनकी मौत हो गई, मृतक महिला गांव के राजा कुमार साहनी की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी है, बताया जाता जाता है कि घटना के वक्त महिला शौच के लिए खेत की तरफ गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पांच बच्चे की माँ बतायी जाती है, जिसमें चार पुत्रियां एवं एक पुत्र हैं। घटना के बाद परिजनों एवं बच्चों रो रो कर बुरा हाल है।एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है जब किसी की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है। इसके पूर्व थाना क्षेत्र के महमदपुर मैं एक 25 वर्षीय युवक की मृत्यु खेत में कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने के कारण हो गई थी ।।