लखनऊ: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान के बाद भी राजधानी में नहीं दिखा, यूपी बंद का असर

15 DEC 2019
403  
0

लखनऊ. आज यानी की रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में व्यापार बंद का आयोजन किया गया.
जिसका असर राजधानी में ज्यादा नहीं दिखा. व्यापार मंडल के तमाम संगठन एक साथ न आकर उन्होंने अलग अलग प्रदर्शन करने को तरजीह दी. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भारत बंद का आयोजन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन कम्पनी से ऑनलाइन शॉपिंग से करने व्यापारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए किया गया था. ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और ई-कॉमर्स कंपनियों  ऑनलाइन कम्पनी मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीँ, शहर के व्यापारियों ने इंदिरा नगर के नीलगिरी चौराहे पर फ्लिपकार्ट और अमेजॉन कम्पनी पोस्टर जलाकर अपना विरोध जताया.  


leave a comment