हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहाँ के थाना क्षेत्र चिकासी के अंतर्गत आने वाले वाले अतरा बरौली खरका गांव में रहने वाले एक प्रेमी युगल का अपहरण कर मारपीट और करंट लगाने के बाद उनको मरा समझ कर अपहरणकर्ता भाग निकले. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मंगलवार को इस मामले की जानकारी दी.
परिजनों ने दोनों को उठाया
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दीपक जनपद महोबा में अपनी बुआ के घर पर ही रहता है. वहीँ की 20 साल की एक लड़की से बीते लगभग 3 साल से उसके संबंध थे. उन्होंने आगे बताया कि युवती की किसी अन्य लड़के से शादी तय हो जाने पर वह अपने प्रेमी के पास आ गई. इसके बाद उसके परिजन शोधन, धर्मेंद्र, नितिन और लक्ष्मण 30 जनवरी को लड़की और उसके प्रेमी को उठाकर अपने साथ ले गए.
पैरों में लगाई करंट
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों ने मझलवारा व सूपा गांव के निकट एक ट्यूबवेल में दोनों को करंट लगा दिया. और दोनों को मारा समझकर दोनों को वहीँ पर छोड़कर भाग निकले. उन्होंने आगे कहा कि प्रेमी युगल के पैरों में करंट लगाने के निशान भी हैं. फिलहाल अभी दोनों का हमीरपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. पुलिस माले की जांच में जुट गई है.