प्रेमी युगल ने फंदे से लटककर दी जान, दोनों के परिजनों ने नहीं दी तहरीर

03 JAN 2020
401  
0


मिर्जापुर. गांव के बाहर आम के पेड़ पर युवक और युवती का शव फंदे से लटकता मिला. यह खब़र जंगल के आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों की पहचान पास के ही गांव के निवासी के रुप में किया.  स्थानीय लोग इसे प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला बता रहे हैं.

अरगी सरपती गांव के रहने वाले थे युवक और युवती

मिर्जापुर जिले के अरगी सरपती गांव के रहने वाले एक युवक और युवती ने पेड़ पर फंदे से लटकर जान दे दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई. 

युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले 

अरगी सरपती के आम के बगीचे में युवक युवती का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला. मृतक प्रेमी युगल दिलीप कुमार सोनकर और उषा पासी दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं. दोनों का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित आम के बगीचे में पेड़ पर एक साथ लटकता हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. प्रेम-प्रसंग में दोनों ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर लिया ऐसा मृतक के परिजनों का कहना था. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पड़ोसी हैं. बीते देर रात 11 बजे से ही दोनों घर से लापता थे. दोनों के परिजन तभी से उनकी तलाश कर रहे थे. परिजनों को तलाशी के दौरान ही आम के बगीचे में पेड़ से लटकता दोनों का शव मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों में से किसी के परिजनों की ओर से पुलिस को कई तहरीर नहीं मिली है.


leave a comment