कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में झगड़े में घायल युवक की अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई है. युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है. बीते दिनों 2 फ़रवरी को नरेश नाम का दलित आदमी कासगंज से अपने घर के लिए निकला था इसी दौरान नशे में धुत तकरीबन 6 -7 युवक नरेश के लड़के शिवा से झगड़ा कर रहे थे. तभी शिवा के पिता ने शिवा को समझा बुझाकर घर भेज दिया. लेकिन गुस्साए युवकों ने नरेश को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज़ के दौरान मौत
इसके बाद सभी युवक मौके से भाग निकले. इसके बाद नरेश के परिवारीजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहाँ उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज़ के लिए उसे आगरा रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे आगरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी. गुरूवार को नरेश की इलाज़ के दौरान मौत हो गई.
आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर
मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मृतक के परिवारीजनों की तहरीर पर एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया है. लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दूसरी तरफ मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.