कन्नौज. उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में शुक्रवार रात ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में बस के 20 यात्रियों की मौत हो गई. ये भीषण हादसा दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर घिलोई के निकट स्लीपर बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान दोनों वाहनों में भयानक आग लग गयी. जिससे ट्रक और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. हादसे में 20 लोगो की मौत होने की बात कही जा रही है. वहीं बस यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार इस भीषण हादसे में मरने वालों की निश्चित संख्या की जानकारी डीएनए टेस्ट होने के बाद भी मालूम हो पाएगी. उनके अनुसार बस के अंदर अब भी लगभग एक दर्जन शव होने की आशंका है. बस में जितने भी लोग सवार थे उनमें 17 लोग छिबरामऊ और 26 यात्री गुरसहायगंज से बैठे थे. डीएम रवींद्र कुमार के अनुसार घटनास्थल पर रहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में जिन्दा बचे रणसिंह ने बताया कि बस में अचानक तेज़ आवाज सुनाई दी उसके बाद सब धुआं-धुआं हो गया. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. आग की लपटे तेज़ी से फ़ैलने लगी. लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे.