कन्हैया के काफिले पर हुआ हमला, लोगों ने फेंकें जूते चप्पल

07 FEB 2020
289  
0

कटिहार. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हो गया है. कन्हैया के काफिले पर कटिहार में जुटे चप्पलों से हमला किया गया. कन्हैया के काफिले पर कुछ अराजकतत्वों ने उस समय हमला किया जब वे अपने साथियों के संग कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम से सभा को सम्बोधित करने के बाद भागलपुर जा रहे थे.


विरोध में लगाए नारे 

इसी दौरान शहीद चौक के पास लोगों ने कन्हैया के खिलाफ पोस्टर लगाया और इसके साथ उन्होंने नारे भी लगाए. इतना ही नहीं लोगों ने कन्हैया के काफिले पर जूते और चप्पल भी फेंकी. कन्हैया के साथ चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके काफिले की गाड़ियों को वहां से सुरक्षित निकाल दिया. बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आज नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिजनशिप के विरोध में प्रदर्शन करने राजेंद्र नगर स्टेडियम पहुंचे थे. इससे पहले भी कई बार कन्हैया के काफिले पर हमला हो चुका है.

सुपौल में भी हुआ था हमला 

गौरतलब है इस घटना से पहले सुपौल के सदर थाना के मल्लिक चौक में कन्हैया कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला बोला था. इसमें कन्हैया कुमार के ड्राइवर को सिर में गंभीर चोट लगी थी जबकि कन्हैया भी चोटिल हो गए थे. इस दौरान कन्हैया एक सभा को संबोधित करके सहरसा जा रहे थे.


 


leave a comment