ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के स्वागत के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक को गिरफ्तार करने के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की आपस में जोरदार झड़प की बात भी सामने आयी.
जीरो पॉइंट की है घटना
छेड़छाड़ का ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित जीरो पॉइंट का है. इसी जगह पर बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत का करने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी दौरान सभी कार्यकर्ता बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ फोटो खिंचवाने को आतुर दिखे. फोटो खिंचवाने को लेकर थोड़ी ही देर में कार्यकर्ताओं के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. इसी बीच किसी शख्स ने महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी की. महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी करने वाले युवक को मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद वहां पर अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ने का विरोध करने लगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में काफी बहस हो गयी. इसके बाद पुलिस ने युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज़ करके उसे हिरासत में ले लिया है.
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर बीजेपी अध्यक्ष के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम किया गया था. कार्यक्रम के बाद शख्श ने महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़ की. हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स पर मुकदमा दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.