स्कूल के मिड डे मील में बन रही सब्ज़ी के भगोने में गिरी मासूम, मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड

04 FEB 2020
284  
0

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के लिए बनायीं जा रही सब्जी के भगोने में गिरने से एक बालिका की मौत हो गयी. बच्ची की मौत का मामला मिर्जापुर जिले के थाना क्षेत्र मड़िहान के रामपुर अतरी गांव का है. जहाँ पर स्थित स्कूल में बच्चो को मिड-डे मील में परोसने के लिए सब्ज़ी बनाई जा रही थी. इसी दौरान एक 3 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते सब्ज़ी के भगोने में जा गिरी. सब्ज़ी के भगोने में गिरकर बुरी तरह झुलसी बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ इलाज़ के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.

प्रिंसिपल सस्पेंड 

बीते दिन सोमवार को जिस समय ये हादसा हुआ उस समय रसोइया कान में ईरफ़ोन लगाकर गाना सुनने में व्यस्त थी. इसी दौरान अचानक एक बच्ची भगोने में जा गिरी मौके पर मौजूद रसोइयां बच्ची को निकालने के बजाय घटनास्थल से भाग निकली. इस घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम ने विद्यालय के प्रिंसिपल को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने का आदेश दे दिया है.

जांच का दिया भरोसा 

मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि, स्कूल में बच्ची की मौत का मामला मेरे संज्ञान में आया है. खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इसकी जांच कराऊंगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकरि ने आगे कहा कि कहा ये भी जा रहा है कि बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी. वह अन्य बच्चो के साथ स्कूल आती थी.


leave a comment