झांसी. डिज़िटल इंडिया के सूबे उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ के झाँसी जिले की एक खाप पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया है. इसके बाद इलाके के लोग और पुलिस प्रशासन इस फरमान से स्तब्ध है. खाप पंचायत ने एक दम्पति को तालिबानी फैसला सुनाकर उनके लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं. मिली जानकारी के अनुसार खाप पंचायत ने एक जोड़े को गाय का गोबर खाने और गौमूत्र पीने का फरमान सुनाया है.
दरअसल ये मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. जहाँ 5 साल पहले दम्पति ने प्रेम विवाह किया था. इस मामले में अब जाकर बैठी खाप पंचायत ने दंपत्ति को बिरादरी से निकाल दिया है. पीड़ित दंपत्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे कहा कि यदि वे दोनों गौमूत्र और गोबर कहते हैं तो उन्हें दोबारा उनकी जाति में शामिल कर लिया जायेगा. अब इस मामले की शिकायत लेकर दंपत्ति जिलाधिकारी के के पास पहुंचे हैं और एसएसपी से भी मदद मांगी है
दंपत्ति को सुरक्षा मुहैया कराइ
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने ने खाप पंचायत के तालिबानी फरमान को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित दंपति के घर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट को भेजकर पूरे मामले की पड़ताल करने को कहा है. और इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. खाप पंचायत के तुगलकी फरमान पर जिलाधिकारी शिव सहाय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराइ जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. और पीड़ित दंपत्ति को सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है.