जमीनी विवाद में पैसे के लेन-देन को लेकर डाक्टर पर कातिलाना हमला कर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने कातिल को मौके से किया गिरफ्तार

04 AUG 2021
459  
0

हरगांव सीतापुर-- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में जमीन के विवाद में हुए पैसे के लेन-देन को लेकर एक डाक्टर के क्लीनिक में घुसकर हत्यारे से धारदार तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक सीतापुर, एएसपी नार्थ व क्षेत्राधिकारी सदर ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया ।वारदात के बाद बीट के सिपाहियों ने दौड़ कर कातिल को मय आला कत्ल हथियार (तलवार) के साथ गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मृतक की मां की तरफ से तहरीर दे दी गई है ।मृतक के पिता भी हमले में घायल हुए है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंद्रासन निवासी मुनेन्द्र प्रताप वर्मा पेशे से डाक्टर है और इन्होंने अपना क्लीनिक हरगांव लहरपुर मार्ग पर  मुंद्रासन से पूर्व सडक के दक्षिण मां कमला चिकित्सालय के नाम से खोल रखा है ।इसी जमीन को लेकर गांव के ही निवासी अच्छे लाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी  मुंद्रासन थाना हरगांव से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था । डाक्टर ने यह जमीन कामता से लगभग दस वर्ष पूर्व खरीदी थी और पैमाइश को लेकर विवाद था । मंगलवार 3अगस्त 21को जब डाक्टर मुनेन्द्र प्रताप वर्मा अपने क्लीनिक पर बैठे थे ।आजकल डाक्टर अपने परिवार सहित केशरीगंज थाना लहरपुर में मकान बनाकर रह रहे है ।वहीं  से प्रत्येक दिन आते जाते है ।मंगलवार को लगभग 11:30,बजे दिन में  जब डाक्टर वर्मा अपने क्लीनिक पर बैठे मरीज देख रहे थे तभी गांव का ही निवासी अच्छे लाल पुत्र कामता प्रसाद मुंद्रासन थाना हरगांव अपने हाथ में नंगी तलवार लेकर क्लीनिक में अचानक दाखिल हुआ ।जब तक कोई कुछ समझ पाता वह डाक्टर के कमरे में घुसकर तलवार से हमला कर  दिया ।डाक्टर की चीख पुकार सुनकर मृतक के पिता सहित क्लीनिक कर्मचारी डाक्टर के कमरे की तरफ भागे और डाक्टर घायलावस्था में बाहर की तरफ निकल भागे ।इस अफरा तफरी के बीच  हमलावर ने डाक्टर के पिता गजोधर प्रसाद वर्मा के ऊपर भी हमला कर दिया जिससे वे भी घायल हो गए और डाक्टर की गिरकर मौके पर ही मौत हो गयी ।सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के साथ हरगांव, लहरपुर, तालगांव, कोतवाली देहात थानों की पुलिस भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचे पहुंचे ।उच्चाधिकारियों के साथ मौके का बारीकी से मुआयना करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने मृतक की मां की तहरीर पर अभियुक्त अच्छा लाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी मुंद्रासन थाना हरगांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यात्मक य। जमीन की खरीदफरोद में की गई पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद का ही परिणाम है ।जिसको लेकर हत्यारे ने बडे वीभत्स तरीके से वारदात को अंजाम दिया है ।


leave a comment