फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में अपराधियों द्वारा बंधक बनाये गए सभी बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सकुशल बचा लिया है. पुलिस ने बच्चों को बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए सुभाष बाथम नाम के एक अपराधी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये उत्तर प्रदेश पुलिस और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद में बंधक बनाये सभी बच्चों को पुलिस द्वारा अपनी कुशल रणनीति व योजना से सुरक्षित छुड़वाना प्रशंसनीय है.' इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 बच्चों को बचाने वाली यूपी पुलिस की टीम के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.
अवनीश कुमार अवस्थी ने जताई ख़ुशी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया सभी बच्चो को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है. उन्होंने कहा कि घर के अंदर बच्चों के होने चलते बच्चो को सकुशल निकालने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार ने कहा कि हमें काफी प्रसन्नता है कि हमने इस आपरेशन को पूरा करने में सफलता पायी है.
बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया
बच्चो का अपहरण करने वाले युवक बाथम ने अपने पड़ोस के रहने वाले 23 बच्चों को बर्थडे पार्टी का बहाना देकर बुलाया और उन सभी बच्चों को बंधक बना लिया जब लोगो को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी युवक बाथम से बात करने की कोशिश भी लेकिन वो राजी न हुआ इस दौरान उसने फायरिंग कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए पूरे इलाके को घेरकर अपहरण के आरोपी को ढेर करके बच्चों को छुड़ा लिया.