हमीरपुर : छात्रा की हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना

27 DEC 2019
247  
0

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बीते दिनों हुई छात्रा की हत्या के आरोपी को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका. जिसके बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है. 25 दिसंबर को छात्रा रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मिली थी. जिसके बाद परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. छात्रा का शव जब पोस्टमार्टम करने के बाद घर लाया गया तो गांव के लोग और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. और हंगामा करते हुए कहा कि हत्या के तीन दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारोपियों की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर मृतक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को छुपाने का भी आरोप लगाया. और कहने लगे की जब तक आरोपितों की गिरफ़्तारी नहीं की जाएगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.    

कोचिंग के लिए निकली थी घर से 


हत्या का ये मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर के रहने वाले अमर सिंह की 17 साल की बेटी खुशबू कक्षा 12 में पढ़ती थी. और वह 25 दिसंबर को घर से कोचिंग के लिए निकली थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. फिर उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्ज़ें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर गंभीर चोटों के होने का खुलासा हुआ है. तो वही, मृतक छात्रा के परिवारीजन का कहना है कि पहले उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद उसको मौत के घाट उतार दिया.    

पुलिस ने ऍफ़आईआर दर्ज़ कर ली है. लेकिन वह अभी तक आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. और वे मांग कर रहें हैं कि, जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक छात्रा का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.


leave a comment