गोंडा. यूपी के जनपद गोंडा से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां 2 नाबालिग बहनों के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया है. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ गैंगरेप पीड़ित दोनों बहनों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
एक को ग्रामीणों ने पकड़ा
गैंगरेप का ये पूरा मामला जनपद गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र का है. जहाँ दो युवकों ने गांव में सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. रेप पीड़िताओं ने जब अपने साथ हुई हैवानियत की बात परिजनों से बताई तो उनके परिजन अवाक् रह गए. इसके बाद पीड़िताओं के परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुई धारा 376 और पाक्सो के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज़ करा दिया है. दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप से गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.