भादर/अमेठी। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 2 दिन पहले बिजली का तार जमीन पर गिर गया था ।जिसकी चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।विद्युत विभाग के जेई को गांव वाले फोन करते रह गए लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव का है कल समय 3:30 पर एक बालिका अपने घर से गांव के बाहर खेत में जा रही थी । तभी जमीन पर गिरे तार की चपेट में आ गई जिससे झुलस कर बालिका की मौत हो गई।मृतक की पहचान महिमा पुत्री रामजी यादव ग्राम भागीपुर के रूप में हुई । बालिका की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । गांव वालों का कहना है कि बिजली के गिरे तार की सूचना जेईको पिछले 2 दिन से फोन पर देने की कोशिश की जा रही थी । लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। यदि विभाग द्वारा समय रहते बिजली की तार को ठीक कर दिया जाता तो इस प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सकता था ।गांव वालों ने बालिका को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया ।