गाजियाबाद : सऊदी में नौकरी का झांसा दें हड़प लिए लाखों, पीड़ित ने बतायी पूरी आपबीती

15 DEC 2019
307  
0

गाजियाबाद. सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले तीन जालसाज़ों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लोगो को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम ये जालसाज़ 2 से 3 लाख लेकर लोगो को विदेश भेज देते थे. और वहां मौजूद जालसाज़ों के एजेंट इन लोगों से जरूरी कागज़ एयरपोर्ट पर ही ले लेते थे. जिससे इन लोगो को विदेश में काम मिलना तो दूर इनको हर समय  वहां की पुलिस ही परेशान किया करती थी. यदि काम भी मिल जाता था तो काम के हिसाब से पैसे नहीं मिलते थे. गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के तयोड़ी गांव के रहने वाले एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद इनकी जालसाज़ी का पर्दाफाश हुआ 


एयरपोर्ट पर उतरते ही एजेंट ने ले लिए कागजात 


बीते दिनों कुछ दिनों पहले अरशद नाम के एक पीड़ित युवक मामले की जानकारी पुलिस को दी. तयोड़ी गांव के निवासी अरशद का आरोप था कि गांव के ही अमीरूद्दीन ने उससे सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.60 लाख रुपए लिए थे. जब पीड़ित युवक  सऊदी के एयरपोर्ट पर उतरा तो  वहां पहले से मौजूद एजेंट ने पीड़ित के सारे कागजात ले लिए. जिसके बाद पीड़ित को वहां की पुलिस ने पकड़ लिया जिससे उसको वह काफी दिनों तक पुलिस हिरासत में रहना पड़ा.


leave a comment