पूर्व विधायक के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, पुलिस जाँच में जुटी

23 JAN 2020
206  
0

मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर जिलें में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान उपेंद्र नाम का युवक के रूप में की गयी. मृतक के पिता विधायक रह चुके हैं. कहा ये जा रहा है जिस वक्त ये घटना हुई उपेंद्र घर में उसके दोस्त भी मौजूद थे. और अचानक गोली चल जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को इलाज़ के अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी. मयुवक को गोली कैसे लगी पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है. 

फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर 

बता दें कि युवक को गोली लगने से मौत का मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा रोड का है. जहां पर अपने घर में अपने दोस्तों के साथ बैठा था. इसी दौरान रहस्यमय हालात में गोली लगने से घायल हो गया घायल युवक को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां  इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक पूर्व विधायक ठाकुर मूलचंद का बेटा है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्शीश में जुट गयी है.और मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गयी है.


 


leave a comment