प्रयागराज के माघ मेले स्थित शंकराचार्य के शिविर में लगी भयंकर आग, आग से सब हुआ खाक

31 JAN 2020
235  
0

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहें माघ मेले में आग लगने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के माघ मेले में शुक्रवार को शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के टेंट में आग लग गयी. कहा ये जा रहा है कि आग से शिविर में रखे सिलेंडर से लगी. आग इतनी भीषण थी कि टेंट के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई. हालाँकि आग लगने से किसी के घायल होने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.


दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग 

आग लगने की ये पूरी घटना कल्पवासी थाना क्षेत्र की है. जहाँ पर माघ मेले के अंतर्गत बने शिविरों में से एक शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के टेंट में आग लग गयी. आग लगने की घटना की सूचना आनन फानन में दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को माघ मेले के स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर संगम में स्नान किया था. इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. सीएम योगी नाव पर बैठकर संगम तट पहुंचे और इसके बाद सीएम योगी ने गंगा आरती करके पूजन भी किया था.


 


leave a comment