फतेहपुर: रेप के बाद युवती को जलाया जिन्दा, आरोपी चाचा अभी तक है फरार

14 DEC 2019
223  
0

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से मानवता को तार तार करने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है. जहाँ एक सगे चाचा ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद मिटटी का तेल डालकर उसे जिन्दा जला दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. वहीँ पीड़िता को इलाज़ के लिए कानपुर ले जाया गया है. जहाँ पर उसकी हालत बेहद गंभीर बनी है. पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पीड़िता के गाँव वाले इस घटना के बाद पूरी तरह से स्तब्ध है.


पीड़िता की हालत में नहीं हुआ है कोई सुधार 


रेप की यह घटना हुसेनगंज कोतवाली के एक गाँव की है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के चाचा ने पहले उसका जबरन रेप किया और विरोध करने पर  मिटटी का तेल डालकर आग लगा दी. आग लगने के बाद गंभीर रूप से झुलसी युवती को सबसे पहले सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज़ करा दी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.


leave a comment