फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 16 शिक्षकों किया बर्खास्त

09 DEC 2019
260  
0

अमेठी: फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 16 शिक्षकों को नौकरी से किया गया बर्खास्त. फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे थे नौकरी. स्पेशल टास्क फोर्स की जांच के बाद जिला बेसिक शिक्षा (BSA) अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने पत्र लिख कर पुलिस अधीक्षक से फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्त शिक्षकों के विरुद्ध सूचना दे कर मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

बता दे की फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षको पर पुरे प्रदेश में योगी सरकार द्वारा विभागीय जांच कराई जा रही है इस क्रम में आमेठी जनपद में 16 फर्जी शिक्षको के विरुद्ध BSA ने जांच कर FIR दर्ज कराई है

फर्जी  शिक्षक जिनके नाम से दर्ज हुई FIR 
अमेठी के बाजारशुकुल में तैनात शिक्षक नयन कुमार के नाम से एफआईआर दर्ज. जगदीशपुर के रस्तामऊ में तैनात सोनू कुमार. सरोज कुमार भारती, जामों के पूरे परमेश्वरी, अखिलेश कुमार यादव बाजारशुकुल के किसुनी में तैनात हैं. अखिलेश कुमार सिंह भादर के भदावा समेत योगेंद्र कुमार सिंहपुर के रुकुनपुर, रामदेव शुक्लापुर समेत कुल 16 शिक्षकों पर बीएसए ने FIR दर्ज करवाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें. साल 2015 में 16448 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी. जिसमे अमेठी जनपद के दर्जनो बेसिक स्कूलों में तैनात थे. वहीँ इनकी फर्जी डिग्री का पता चलते ही BSA विनोद कुमार मिश्रा को लगी तो सबसे पहले इन्होने विभिन्न संस्थाओ के माध्यम से जांच कराई.
 


leave a comment