कानपुर ब्रेकिंग- यूपी के कानपुर में विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसमें बिल्हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में सहीद। पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सहीद। एसओ बिठूर समेत 6 लोग गोली लगने हुए घायल।
जाने पूरा मामला :
गोली लगने से घायल बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात को चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के घर पर पुलिस टीम दबिश देने गई थी। बिठूर व चौबेपुर पुलिस ने छापेमारी करके विकास के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि विकास के साथ मौके पर मौजूद 8-10 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते गोली मेरी जांघ और हाथ पर लग गई। इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले।
घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया।
कानपुर नगर पुलिस गई थी पुलिस कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने ।
पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग।
मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली।
पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए विकास और उसके साथी।
रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज।
छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां।।
विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की कर चुका है हत्या।
एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद।
कॉम्बिंग जारी। आरोपी हुए फरार।
मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम और पता
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर
चार सिपाहियों की हालत नाजुक
बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रीजेंसी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसमें दो सिपाहियों के पेट में गोली लगी हैं। डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल सिपाहियों की जान बचाने के लिए जद्दोजहद करती रही।