कन्नौज बस-ट्रक दुर्घटना के मृतकों के परिजनों ने दिए डीएनए सैम्पल, रिपोर्ट आने का इंतज़ार...

17 JAN 2020
170  
0

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज के छिबरामऊ में हुये बस हादसे जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए सैम्पल लेकर जांच करने के प्रक्रिया की शरुआत हो गयी है. बीते दिन 16 जनवरी को मृतकों के परिजनों ने कन्नौज के जिला अस्पताल पहुंचकर डीएनए सैम्पल दे दिए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतकों के परिजनों का सैंपल लेकर संरक्षित कर दिया है. इसके बाद डीएनए सैम्पल जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजे जायेंगे.

प्रशासन ने कही थी डीएनए जांच कराने की बात 

पिछले हफ्ते 10 जनवरी को कन्नौज जनपद स्थिति छिबरामऊ में बस और ट्रक भीषण भिड़ंत में बस सवार 20 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी थी. कुछ लोग बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रहे थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने अज्ञात मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए सैम्पल के जरिये मृतकों की पहचान करने की बात कही थी. इसी क्रम में अब मृतकों के परिजनों के डीएनए का सैम्पल लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

6 मृतकों के परिजनों ने जमा किये सैंपल 

बस सवार एक लापता यात्री के भाई रईस अहमद ने कहा कि उनका भाई परिवार के साथ जयपुर जा रहा था. जिस बस में वह बैठे हुए थे उसमें रास्ते में आग लग जाने के कारण अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. बस में से मिली अस्थियों की डीएनए जांच होने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा. बस में हादसे के वक्त सवार लापता 6 लोगों के सैम्पल लेकर लखनऊ स्थित लैब भेजे जायेंगे हैं. लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों की पहचान की जा सकेगी.


 


leave a comment