पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध हो लगायी दिव्यांग ने खुद को आग, अस्पताल में इलाज़ के दौरान हुई मौत

24 DEC 2019
155  
0

महाराजगंज. पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया. जो जगरनाथ शीतलापुर का रहने वाला था. मृतक के भाई ने बताया पुलिस पर आरोप लगाया कि पड़ोसी से हुई कहासुनी के बाद पुलिस उसे थाने उठाकर ले गयी. जहां पर दरोगा ने उसे बेरहमी से पीटा. जिससे क्षुब्ध होकर दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय ने पेट्रोल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर दिया. बुरी तरह झुलसे दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय को परिजनों ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था.  


दोषी को नहीं जायेगा बख़्शा 

थाना इंचार्ज बिहागड़ सिंह ने बताया कि दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय को पुलिस ने समझाकर घर भेज दिया था. दिव्यांग को मरने पीटने के सारे आरोप बेबुनियाद है. तो इस पूरे मामले पर एसपी रोहित सिंह सजवा कहा कि पूरे प्रकरण की  की जांच की रही है. यदि पिटाई के आरोप सही निकलते हैं तो मामले में कड़ी कार्रवाई  की जाएगी. जो भी दोषी है उसे कतई नहीं बख़्शा जायेगा.
 


leave a comment