मध्य प्रदेश:मध्य प्रदेश में सियासी घटना के बीच दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पापु के हत्या से जोड़ दिया है बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को गये 24 घंटे भी नहीं हुए कि कांग्रेसी उनको ग़द्दार से लेकर न जाने क्या क्या बताने लगे हैं।फ़िलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों कोलेकर ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘उनका परिवार 1957 तक हिंदू महासभा के साथ था। तात्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया को कांग्रेस में शामिल किया। इसके बाद 1957 और 1962 में वे सांसद बनीं। उन्होंने 1967 मेंकांग्रेस छोड़ दिया था।
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
दिग्विजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा– महात्मा गांधी को मारने के लिए नाथूराम गोडसे ने जिस रिवाल्वर का इस्तेमाल किया था, उसे ग्वालियर के परचुरे ने ही दी थी। दिग्विजय ने ट्वीट में जिन परचुरे का नाम लिया है उनका पूरा नाम डॉ. डीएस परचुरे था, वो ग्वालियर में एक हिंदूसंगठन के प्रमुख थे।
पटवारी भी नाराज
कल कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतूँ पटवारी ने इसी तरह का ट्वीट किया था। जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – एक इतिहासबना था 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मौत से, फिर एक इतिहास बना था 1967 में संविद सरकार से और आज फिर एकइतिहास बन रहा है..तीनों में यह कहा गया है कि हाँ हम हैं…….।
कांग्रेस महासचिव ने किया ट्वीट
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज एक ट्वीट कर कहा है कि PM Modi कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने केचक्कर में यह देखने से चूक गए कि कच्चे तेल की कीमतों में 35% की गिरावट आई है। क्या आप पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपए प्रतिलीटर कर देश के लोगों को राहत दे सकते हैं? इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफ़े के 24 घंटे बाद राहुल गांधी ने यह ट्वीट करते हुए PM Modi से अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने को कहाहै। वहीं दूसरी ओर सिंधिया अपने समर्थकों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्रीअपनी कुर्सी बचाने की जीतोड़ कोशिश में लगे हुए हैं। अभी अभी 80 विधायकों को एकसाथ राजस्थान के लिये रवाना किया गया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की भड़ास
इसके अलावा सिंधिया के इस्तीफा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी ने उन्हें 17 साल सांसद बनाया, 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया, मुख्यसचेतक बनाया, राष्ट्रीय महासचिव बनाया, यूपी का प्रभारी बनाया, कार्यसमिति सदस्य बनाया, चुनाव अभियान प्रमुख बनाया, 50+ टिकट, 9 मंत्री दिये। फिर भी मोदी–शाह की शरण में ?