राजनीति
रिपोर्टर-अंगद कुमार
खराब मौसम व घाना कुहरा में जब हेलीकॉप्टर नही उड़ सका तब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान जिले में प्रस्तावित अपनी प्रगति यात्रा रोका नही।उन्होंने जिले को विकास और प्रगति की सौगात देने के लिए
सड़क मार्ग चुना और सड़क मार्ग से ही सिवान पहुचे।इस दौरान उन्होंने ने सिवान जिला को लगभग 109 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 127 विकासात्मक योजनाओ का उद्घाटन एवम शिलान्यास किया। इनमे 83 करोड़ 47 लाख 37 हजार रुपये की लागत से 122 योजनाओ का उद्घाटन एवम 25 करोड़ 38 लाख 27 हजार रुपये की लागत से 5 योजनाओ का शिलान्यास शामिल है।