कासगंज. यूपी में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में बीते दिनों एक मानसिक विक्षिप्त दुष्कर्म पीड़िता की रेप के बाद सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी. इसी क्रम में कासगंज से दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक 6 साल की मासूम को एक एक नाबालिग आरोपी ने अपनी हवस का शिकार बनाया है. जिसके बाद उसे परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
किशोर को लिया हिरासत में
यह पूरी घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला ताल की है. जहां पर मासूम के गांव में ही रहने वाले किशोर ने उसको घर के बाहर से उठाया और दूर ले जाकर उससे रेप किया. जिसके बाद बुरी तरह घायल मासूम रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद मासूम के परिजनों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज़ करा दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है. सीओ आईपी सिंह के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के नगला ताल की रहने वाली मासूम बच्ची से दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी किशोर को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.