नोएडा: उत्तर प्रदेश नोएडा में कल सोमवार देर रात एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया. जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फेस 3 थाने की पुलिस ने दोनों के शवो को हिरासत में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ख़बरों के आनुसार दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. जाँच के बाद पुलिस ने बताया की मृतक सुनील उपध्याय और मृतका साक्षी सेक्टर 63 स्तिथ EMDS कंपनी में एक साथ काम करते थे. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है.
इस घटना का पता तब चला जब पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कमरे के अंदर एक युवक को फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इस मामले की खबर दी. फेस 3 थाने के पुलिस निरीक्षक ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की वाजिदपुर सेक्टर 63 सेलक चंद यादव के मकान में एक युवक ने कंप्यूटर की केबल से फांसी लगा ली है और उसके साथ ही एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सुनील उपाध्याय है जिसकी उम्र 21वर्ष और वह ब्रह्मपुरी मेरठ मूलनिवासी है और मृतिका की पहचान साक्षी पांडे रघुनाथ पुरी थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद बताई जा रही है.
पुलिस के अधिकारीयों ने जांच के बाद बताया की मृतक सुनील उपध्याय और मृतका साक्षी सेक्टर 63 स्तिथ EMDS कम्पनी में एक साथ काम करते थे, पुलिस ने बताया की मृतक सुनील उपध्याय पहले से शादीशुदा था. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. इस मामले दोनों के परिवार जनो को सुचना देदी गई है.