सीएम योगी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, दिया स्वच्छता का सन्देश

30 JAN 2020
207  
0

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले के स्नान पर्व बसंत पंचमी के मौके पर संगम में स्नान किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे. सीएम योगी नाव पर बैठकर संगम तट पहुंचे और इसके बाद सीएम योगी ने गंगा आरती करके पूजन भी किया.


सीएम ने ली सेल्फी 

बता दें कि सीएम योगी बुधवार को ही शाम को गंगा यात्रा के साथ ही प्रयागराज स्नान करने के लिए पहुंच चुके थे. ने स्नान करने के बाद गंगा आरती व पूजन करके माघ मेले में सेल्फी पॉइंट पार जाकर उन्होंने सेल्फी भी खींची. और बैलून उड़ाकर स्वच्छता का भी सन्देश दिया. इसके बाद उन्होंने पतंग उड़ाकर पतंगबाज़ी भी. सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस चले गए.

सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम 


माघ मेले में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतज़ाम किये गए हैं. सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद कर दी है. मेला क्षेत्र में 3 पुलिस थानों औऱ 38 पुलिस चौकियों के साथ आरएएफ और पीएसी क़ी तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरा से से पूरे परिसर पर नज़र रखी जा रही है. जिला प्रशासन के मुताबिक इस बार लगभग  80 लाख श्रद्धालु माघ मेले में आस्था की डुबकी लगाएंगे.


 


leave a comment