मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक अजीबोगरीब हादसा हो गया. यहाँ पर एक बच्चे ने स्कूल में हुए नाटक के पात्र की भूमिका निभाने के चक्कर में अपनी जान गवां दी. कहा ये जा रहा है. बीते दिनों स्कूल में हुए एक समारोह में शहीद बगत सिंह और सुखदेव के जीवन पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया था. इसके बाद छात्र उसी नाटक की तर्ज़ पर भगत सिंह बनकर अभिनय कर रहा था. लोगो का कहना है कि शायद इसी दौरान फांसी का फंदा उसके गले में कस गया जिससे बच्चे की जान चली गई.
भोलिया गाँव की है घटना
ये हादसा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भोलिया गांव का है. जहाँ भोलिया में रहने वाले छात्र प्रियांशु मालवीय (12) का शव उसके खेत में मिला. इस दौरान उसके गले में फांसी का फंदा पड़ा हुआ था. भोलिया गांव में रहने वाला छात्र प्रियांशु मालवीय ज्ञान सागर स्कूल बड़वन में पढ़ता था. कहा ये जा रहा है कि बीते सप्ताह 1 फरवरी को उसके स्कूल का वार्षिकोत्सव था. इसी समारोह में भगत सिंह और सुखदेव पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया था. जिसमें मृतक छात्र प्रियांशु मालवीय ने एक अंग्रेज सैनिक की भूमिका निभाई थी. स्कूल से लौटने के बाद प्रियांशु मालवीय अगले दिन अपने खेत पहुंचा और वहां पर भगत सिंह का किरदार निभाने की कोशिश की.
मोबाइल में मिला वीडियों
इस दौरान उसने फंदा बनाकर अपने में गले में डाला और फांसी लगाने के दृश्य को करने की कोशिश की. इसी दौरान उसके गले में पड़ा फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई. जब तक इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला है जिसमें भगत सिंह के नाटक के मंचन का वीडियों है. इसके आधार पर कहा जा रहा है कि भगत सिंह के किरदार को निभाने के चक्कर में बच्चे की मौत हो गई है.