छत्तीसगढ़. जिनकी जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा करने की होती हैं. आप क्या सोचेंगे जब उन्हें चोरी करता हुआ देखेंगे आपको कैसा लगेगा. पुलिस का एक ऐसा ही चोरी करने का कारनामा सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया है. ये घटना है बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र की है जहां रात्रि गश्ती के दौरान एक पुलिस वाला चौराहों पर लगे एलईडी बल्ब को चोरी कर लेता है.
वीडियो हुआ वायरल
बीते सोमवार की देर रात तोरवा थाना क्षेत्र पुलिस की टीम गश्ती के लिए निकली. रात्रि के 1:00 बजे पुलिस की गाड़ी लाल खदान पहुंची जहां सड़क किनारे घर के बाहर रुकी और गाड़ी से सिपाही राजेश श्रीवास्तव ने उतरकर उसने घर के बाहर लगे हैं एलइडी बल्ब को निकाल लिया और उसके बाद पुलिस की जीप में बैठकर वहां से चले गए. सुबह जब घर के लोगो की नींद खुली तो घर के सामने लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जिसमें बल्ब चोरी की घटना कैद हो गयी थी. जिसके बाद लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो होते ही यह मामला इतना तेजी से आगे बढ़ा कि पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के पास पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा मामला प्रकाश में आते ही एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया.