संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में 4 बदमाशों ने अपने आप को पुलिस बताकर दो बहनों को घर से उठा ले गए और उनके साथ गैंगरेप किया. मामले की जानकारी होने पर गैंगरेप पीड़िताओं के परिवारीजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज़ करा दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जासयवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र बहजोई स्थित एक गाँव में गैंगरेप पीड़िताओं का परिवार गाँव से काफी दूर रहता है. बीती 25 जनवरी की रात को चार संदिग्ध लोगों ने खुद को पुलिस बताकर दोनों बहनों को कार में बैठा बैठाया और दूर ले जाकर उनके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी जल्द होंगे हिरासत में
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जासयवाल ने बताया कि बदमाशों से किसी तरह बचकर भागी दोनों बहनों ने पुलिस को फ़ोन किया. और घर जाकर परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. परिवारीजनों की शिकायत पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है. दोनों बहनों का चिकत्सीय परीक्षण भी करा लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे.
पिता ने दी तहरीर
बता दें कि दो सगी बहनों से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ करके कार्रवाई कर रही है. लड़कियों के पिता ने अपनी तहरीर में कहा है कि उनके घर में 4 अज्ञात लोग आये और खुद को पुलिस बताकर घर के अंदर दाखिल होकर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए डरा धमकाकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा ले गए. और उनके साथ दुष्कर्म किया.