गार्ड को फोन कर बुलाया सुबह घर के पास मिली लाश

01 SEP 2020
103  
0

देवरिया बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी गांव निवासी राजेंद्र यादव (60) पुत्र परमा यादव प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे।  सोमवार की रात वह पत्नी मौलेसरी के साथ घर पर सोए थे। पत्नी के अनुसार रात में करीब 2 बजे राजेंद्र के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बुलाया था। राजेंद्र थोड़ी देर में वापस आने की बात कह कर घर से निकल लिए उन्होंने मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया। सुबह तक वह वापस नहीं लौटे तो पत्नी ने यह बात आसपास के लोगों को बताई। इसी दौरान गांव से 200 मीटर दूर बघौचघाट- विशुनपुरा मार्ग स्थित पकड़ियार चौराहे पर सीमेंट की दुकान के सामने चौकी पर शव पड़े होने की सूचना मिली। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी गई है एएसपी शिष्यपाल ने कहा कि चौराहे पर शव बरामद हुआ है। घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


leave a comment