देवरिया-श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर थाने के सिपाही ने बेवजह एक व्यापारी को कई महीनों से परेशान कर रहा है, व्यापारी का आरोप है कि पिछले कई महीनों से सिपाही जबरदस्ती रंगदारी वसूली करता है बता दें कि सीतापुर का रहने वाला इलियास नाम का व्यापारी लकड़ी का खरीद-फरोख्त का काम करता है श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में से लकड़ी कटवा रहा था तभी सिपाही ने उसके आदमियों को जबरन उठा कर थाने लेकर चला गया और बोलने लगा कि हमें पैसे दो नहीं तो तुमको भी मैं थाने में उठाकर बंद कर दूंगा वही व्यापारी का कहना है कि मैं जो पेड़ कटवा रहा हूं उस पर सरकार का कोई आपत्ति या परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है जबकि सिपाही गलत तरीके से पिछले कई महीनों से दो दो हजार करके पैसे ले चुका है और नहीं देने पर हमारे आदमियों को उठाकर थाने में बंद कर देता है व्यापारी का आरोप है कि उनका यह कहना है कि हर पेड़ पर हमें ₹500 और हर गाड़ी पर ₹2000 चाहिए नहीं तोमैं जेल में बंद कर दूंगाकिसी से तंग आकर व्यापारी नेश्रीरामपुर थाना प्रतापपुर मैं आवेदन दिया और जिले के डीएम से भी गुहार लगाई है देखते हैं कि सिपाही के ऊपर क्या कार्रवाई होती है