बिहार : बेख़ौफ़ बदमाशों ने छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

04 FEB 2020
201  
0

बिहार. बिहार के समस्तीपुर जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक, दो बाइक पर सवार होकर आये चार अज्ञात अपराधियों ने छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष बेलाल राजा पर पेट्रोल पंप के निकट अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें प्रदेश छात्र बेलाल राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.


गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घटना के संदर्भ में जख्मी रालोसपा नेता के पिता वसीम राजा ने बताया कि इलमास नगर की तरफ से दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद वह समस्तीपुर के तरफ भाग निकले. घटना के पीछे वजह क्या है? फिलहाल अभी इसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है.


leave a comment