आगरा. सारेजहां में ताज नगरी के नाम से जाने जाने वाले आगरा में कल पिता पुत्र की मौत हो गयी. यह खबर आम ख़बरों की तरह से हो सकती थी पर यह खबर आम ख़बरों से बिलकुल अलग है. क्योंकि जिन लोगों की मौतें हुईं वे दोनों पिता पुत्र थे. मिली जानकारी के मुताबिक वे दोनों काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. और वे बिस्तर पर ही थे. जिसके चलते खाना नहीं बना सके. भूख और बीमारी के कारण सबसे पहले पिता ने दम तोडा. जिसके बाद उसका बीमार बेटा शव के पास ही पड़ा रहा. जब उसके पिता का शव सड़ने लगा तो और घर से बदबू आने लगी जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंची और घर के अंदर दाखिल होते ही हैरान हो गयी. पुलिस ने लड़के के पिता के शव को कब्जे में लेकर उसके अधमरे बेटे को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया जहाँ उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों की पहचान होतू और उनके बेटे सोनू के रूप में की गयी है.
पिता पुत्र ही रहते थे घर में
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिता- पुत्र दोनों अपने घर में अकेले ही रहते थे. और सोनू नौकरी करता था जिससे उसके घर का गुजारा होता था. और उसका पिता होतू काफी दिनों से बीमार चल रहा था. जिसकी देखभाल उसका बेटा सोनू किया करता था. लेकिन कुछ दिनों दिनों पहले ही सोनू एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. जिसके बाद से ही वह भी चारपाई पर पड़ गया. जिसके बाद भी वह अपने पिता को खाना बनाकर खिलाता रहा. लेकिन जब उसकी हालत और गंभीर हो गयी. और वह खाना न बना सका.
पुलिस ने बताया कि शव को देखने के बाद मालूम पड़ता है कि होतू की मौत काफी दिन पहले ही हो गयी थी. तो वहीं उनके पड़ोसियों का कहना है कि घर में काफी दिनों से खाना नहीं बना था. और दोनों बीमारी से पीड़ित होने के कारण घर से निकले भी नहीं थे.एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बातचीत के दौरान बताया कि, प्राथमिक जांच और पड़ोसियों से पूछताछ में दोनों की मौत बीमारी के चलते खाना न खा मिल पाने से हुई लगती है. इस संबंध में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही वजहों का पता लग पायेगा. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.