बरेली. यूपी के बरेली जनपद में एक भयानक हादसा हो गया. खबर है कि जिले के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में आग लग जाने से एक छात्रा की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा सुकीर्ति शर्मा हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं. आग लगने की ये घटना थाना भोजीपुरा क्षेत्र एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की है. आग लगने के बाद हुई छात्रा की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
रूम हीटर से लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में सुबह रूम हीटर से आग लग गई. कमरे से उठता धुआं देखकर हॉस्टल के गॉर्ड ने वार्डेन ने इसकी सूचना तत्काल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी. मृतक छात्रा सुकीर्ति शर्मा बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली थी. और एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढाई कर रही थी. सुकीर्ति पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में रहती थी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एसबी सिंह ने बताया कि छात्रा के कमरे में रूम हीटर लगा हुआ था. पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. संसार सिंह ने बताया छात्रा सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस कर चुकी है इसके बाद वह इंटर्नशिप कर रही थी. वह सिंगल रूम में रहती थी. कॉलेज प्रबंधन ने जानकारी दी है कि और उसने अपने बिस्तर के नीचे हीटर रखा हुआ था. इसी वजह से आग लगने की घटना हुई है.
खुद ही आग बुझाने का किया प्रयास
आग लगने की जानकारी पहले कॉलेज के सिक्योरिटी गॉर्ड और वार्डेन को हुई फिर उन्होंने इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी और दमकल की गाड़ी, पुलिस को सूचना देने से पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया. आग बढ़ते देख उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी. फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक छात्रा की जिन्दा जलाकर मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय और देहात डॉ संसार सिंह, भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी ने हालात का जायजा लेकर जांच पड़ताल में जुट गए. घटना की सूचना मृतक छात्रा के परिजनों को दे दी गई है. वहीँ सीओ नबावगंज इस मामले की जांच कर रहें है. हालाँकि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.