बाँदा : ट्रैक्टर ने सामने से मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार जीजा-साले की दर्दनाक मौत

06 FEB 2020
246  
0

बांदा. उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा में एक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई. मौत की खबर पाकर मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया ये जा रहा है कि दोनों मृतकों में से एक की शादी एक सप्ताह पहले ही हुई थी.


मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना का ये मामला थाना क्षेत्र कमासिन का है. जैसा कि बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को ईटों से लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ लगी कि मोटरसाइकिल सवार जीजा- साले की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों  ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग निकला है. लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्ज़े में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा दी हैं.


leave a comment